White तुमने लिखा है धरती पर हमारा अस्तित्व हवा थामी धूल रोकी बारिश की उल्कापिंड से जली धरती ठंडी कर दी हिम - आलय तुमने किस हेतु लिखा जीवन का वंशानुक्रम धरा में ब्रह्मांड का सूत्र पिरोता पृथ्वी के हृदय में धड़कता "कैलाश" गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु आदि शिराओं से धरती को रक्त देता "कैलाश" 🙏🏻 ©Ram Yadav #sad_quotes #अध्यात्म #भारत #कैलाश #पर्यावरण आज का विचार अनमोल विचार 'अच्छे विचार' सुविचार इन हिंदी नये अच्छे विचार