Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आजकल में सिर्फ और सिर्फ तेरे ख्यालों में खो

White  आजकल में सिर्फ और सिर्फ तेरे ख्यालों में खोई रहती हूं।
जाती हूं बाजार, और उठा ले आती हूं तुझे।
अच्छे से नहलाने धुलाने  के बाद टोकरी में सजाती हूं ।

तेरे रस भरे बदन को देखकर इस गर्मी में,मैं ललचाती हूं।
 दिन में एक नहीं, दो नहीं, मैं चार-चार आम उठा कर खाती हूं।
 अच्छा नहीं लगता इस गर्मी में मुझे रोटी और चावल  खाना।
 मैं तो दीवानी  दशहरी और लंगड़े की हो गई हूं ।
इस गर्मी में, मैं तेरे लिए अपनी शुद-बुध खो गई हूं ।
mango lover, 🥭🥭😋😋

©Negi Girl Kammu #mango_tree aam
White  आजकल में सिर्फ और सिर्फ तेरे ख्यालों में खोई रहती हूं।
जाती हूं बाजार, और उठा ले आती हूं तुझे।
अच्छे से नहलाने धुलाने  के बाद टोकरी में सजाती हूं ।

तेरे रस भरे बदन को देखकर इस गर्मी में,मैं ललचाती हूं।
 दिन में एक नहीं, दो नहीं, मैं चार-चार आम उठा कर खाती हूं।
 अच्छा नहीं लगता इस गर्मी में मुझे रोटी और चावल  खाना।
 मैं तो दीवानी  दशहरी और लंगड़े की हो गई हूं ।
इस गर्मी में, मैं तेरे लिए अपनी शुद-बुध खो गई हूं ।
mango lover, 🥭🥭😋😋

©Negi Girl Kammu #mango_tree aam