Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने जब मुझे दिल से निकाला होगा, सोचता हूँ खुद को

उसने जब मुझे दिल से निकाला होगा,
सोचता हूँ खुद को कैसे संभाला होगा।
.
कुछ टूटने की आवाज गूँजी थी हवाओं में,
शायद दिल टूटा हो जब दिल से निकाला होगा।
.
मुझे खुद में महफूज न रख पाया देखो,
किसी के सामने मेरा जिक्र कर डाला होगा।
. उसने जब मुझे #दिल से निकाला होगा,
सोचता हूँ खुद को कैसे #संभाला होगा।
कुछ टूटने की #आवाज #गूँजी थी #हवाओं में,
शायद दिल #टूटा हो जब दिल से निकाला होगा।
मुझे #खुद में #महफूज न रख पाया देखो,
किसी के #सामने मेरा #जिक्र कर डाला होगा।
#nojoto #dil #love #dard
उसने जब मुझे दिल से निकाला होगा,
सोचता हूँ खुद को कैसे संभाला होगा।
.
कुछ टूटने की आवाज गूँजी थी हवाओं में,
शायद दिल टूटा हो जब दिल से निकाला होगा।
.
मुझे खुद में महफूज न रख पाया देखो,
किसी के सामने मेरा जिक्र कर डाला होगा।
. उसने जब मुझे #दिल से निकाला होगा,
सोचता हूँ खुद को कैसे #संभाला होगा।
कुछ टूटने की #आवाज #गूँजी थी #हवाओं में,
शायद दिल #टूटा हो जब दिल से निकाला होगा।
मुझे #खुद में #महफूज न रख पाया देखो,
किसी के #सामने मेरा #जिक्र कर डाला होगा।
#nojoto #dil #love #dard