तू सोच तुझे साथ रहना है या छोड़ कर जाना चाहिए अब तू सोच तुझे किधर जाना चाहिए एक अरसे से एक ही हालात है मेरे ख़ुदा अब मेरे हालात को सुधर जाना चाहिए अगर तुम टूटो किसी के अंदर तो काँच की तरह बिखर जाना चाहिए मैं जानता हूँ सागर कि उस पार की हक़ीक़त तो मेरा मशवरा है की तुझे इस पार उतर जाना चाहिए #कबीर….. ©Kabir Thakur #Silence