फिर भी दिल के वो पास हैं नहीं लगते हमें वो हमसे जुदा हमारे वो बेहद खास हैं अपनी तन्हाइयों में हम करते उनको याद उनसे मिलने की हमें अब भी आस है वो भी करते होंगे हमको याद हमें इस बात पर पूरा विश्वास है 🙏पोस्ट को हाईलाइट जरूर करें🙏 सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है.