Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटा सा मकान अरफ़ाज़ का, कच्चा था घड़ा पानी का, ज़हन म

छोटा सा मकान अरफ़ाज़ का,
कच्चा था घड़ा पानी का,
ज़हन में ख्वाहिशें थी  बेशुमार ,
था दौर उसकी जवानी का,
टुकड़े हुए ज़मीर के,सबक मिला नादान को,
छोटी थी  उम्र गरीब की ,
और ख्वाब महलों की रानी का,
कैदी हुआ कम्बख्त दिल आवारा,
तो आज़ाद कलम हो गयी,
सियांही बने आसूं तो,
कुछ मसला बना कहानी का ,
कुछ इस कदर बनी मासूमियत उसकी, 
एक हादसा इश्क़ रूहानी का,
हादसा इश्क़ रूहानी का......

@-veer #We_are_all_broken 
#nojotoनोजोटो #फोर्यौ #rxveer
छोटा सा मकान अरफ़ाज़ का,
कच्चा था घड़ा पानी का,
ज़हन में ख्वाहिशें थी  बेशुमार ,
था दौर उसकी जवानी का,
टुकड़े हुए ज़मीर के,सबक मिला नादान को,
छोटी थी  उम्र गरीब की ,
और ख्वाब महलों की रानी का,
कैदी हुआ कम्बख्त दिल आवारा,
तो आज़ाद कलम हो गयी,
सियांही बने आसूं तो,
कुछ मसला बना कहानी का ,
कुछ इस कदर बनी मासूमियत उसकी, 
एक हादसा इश्क़ रूहानी का,
हादसा इश्क़ रूहानी का......

@-veer #We_are_all_broken 
#nojotoनोजोटो #फोर्यौ #rxveer