Nojoto: Largest Storytelling Platform

यदि आप छोटी छोटी ज्ञान की बातें तलाश रहें हैं तो आ

यदि आप छोटी छोटी ज्ञान की बातें तलाश रहें हैं तो आपको इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा। ज्ञान के माध्यम से ही हम इस जीवन में अज्ञानता के अँधेरे को खत्म कर सकते हैं। ज्ञान हमें कही से भी प्राप्त हो सकता है जैसे किताबो से, माता पिता द्वारा, गुरुओ के द्वारा आदि। माँ को पहला गुरु माना गया है क्योकि वही हमें सर्वप्रथम शिक्षा प्रदान करती है। ज्ञान और शिक्षा की जरूरत हर किसी को होती है और यदि कोई इससे वंचित रह जाता है तो उसे जीवन में कई तरह की समस्या आती है इसीलिए शिक्षा के अधिकार की बात की जाती है, यदि व्यक्ति शिक्षित होता है तो वह किताबो के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर सकता है तथा मानव कल्याण और देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह उसके लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लें तो उसे ज्ञान की छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान देना होगा और उन पर अमल करना होगा।

आईलाइनर के भी होते हैं डिफरेंट टाइ...

©Active Deepak
  #snowpark choti se Gyan baat #shayri #gyankibaat #attutudesayari #motivatation #shayri_ki__dayri