आओ अपने ख्वाबो को फिर से मुठ्ठी में बंद कर लें खोले मुठ्ठी और एक- एक कर अपना ख्वाब पूरा कर लें रह ना जाएं अधूरे ख्वाब आओ उन्हें हक़ीक़त में बदल लें जो भी देखे हैं ख्वाब उन्हें सच कर लें #khwaab #बंद #मुठ्ठी #हकीकत #बदल #दें #रह #जाए #अधूरा #मेरख्वाब