Nojoto: Largest Storytelling Platform

   राम शक्ति पर सांख्य दर्शन  ******************



   राम शक्ति पर सांख्य दर्शन
 ********************************
 आपका सम्पूर्ण शरीर एक महा शास्त्रधारी रुप है।
आपका शरीर ही एक रज के अंश का प्रमाण है।
 आपका  सम्पुर्ण शरीर पुरुषार्थ शक्ति का इतिहास है।
   आपका शरीर राम शक्ति  पुरुषत्व का प्रत्यक्ष प्रमाण है ।
आपका शरीर एक रकं रुप में सत ओर असत का रुप है।
 आपका शरीर ही आत्मा से निश्छल प्रेम का इतिहास है।
इसलिए हमारे राम का पहला पड़ाव पर ही' र 'का अर्थ,
  आपका ये शरीर ही केवल 24 तत्व का राज़ है ।
हिन्दी वर्ण व्यवस्था में ' र 'का स्थान 25 वां है।
आपकी रजोगुणी और रंक का इतिहास भी  27 वां है।
आपकी जीवनशैली की मुल जड़ 'आ'  का अनुभव है ।
आ अनुभव आपके हाथ, पैर, आंख और कान के 
 अनुभव बिना पुरुषार्थ शक्ति गुण अधुरा ही रहता है ।
और पुरुषार्थ शक्ति से पुरुषत्व शक्ति हीन होता है।
 इसी के साथ ही एक पुरुषत्व भी शक्ति हीन होने से ही।
 समस्त मान-मर्यादा हीनता के,
 नष्ट का प्रमाण है -आधुनिक पृथ्वी।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#रामशक्ति
#पुरुषार्थ 
#पुरुष्तवक्ति
#नारीशक्ति 

#navratri  –Varsha Shukla ख़्वाबों की दुनिया Mohammed Jakir S.k Gupta jii @ Neelam shailandrasingh rajpurohit  @_सुहाना सफर_@ (Mukesh) RJ09 -hardik Mahajan Yuvraj Koli Ronak Khandelwal अदनासा-  PUJA UDESHI गुरु देव[Alone Shayar] Dimple girl Pawan Pandey शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )  विवेक ठाकुर "शाद" Anshu writer M R Mehata(रानिसीगं ) @Aslam dasi kalaka Neetu  Muhammad asif Muhammad Asif mehran ali khan Vishwajeet खामोशी और दस्तक k