Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों की धारणा, पहले कहते थे कि राम नाम में सबकुछ

लोगों की धारणा,
पहले कहते थे 
कि राम नाम में सबकुछ हैं,
संसार में कुछ नहीं हैं 
और अब कहने लगे हैं
कि राम नाम हीं सबकुछ नहीं हैं,
संसार में भी बहुत कुछ हैं,,।
इसलिए सदैव 
इस प्रेममय विश्वास को बनाएं रखिए।

©"Radheshyam"
  #NojotoHindi #HareKrishna #मेरेश्यामसुन्दर #हेबांकेबिहारी #हेकृष्णमुरारी #हेमधुसूदन #श्याममनमोहन #श्रीहरिविष्णुभक्त #राधारमणजी #श्रीकृष्णशरणं