Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिव के नाम का डंका बजे हर हर महादेव चारो और गुंजे 

शिव के नाम का डंका बजे
हर हर महादेव चारो और गुंजे 
शांत करने काली को रुद्र बन गये 
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये 

मनचाहा वरदान देते हमारे भोलेनाथ 
बेडा पार हो जाये अगर हो तेरा साथ 
मस्तक पर धारण है तेरे चंद्रमा 
तेरी पत्नी आदिशक्ती है उमा 

पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय 
सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे 
प्रवाह गंगा का तूने रोक लिया 
गंगा को जटाओ मे स्थान दे दिया 

भूत पिशाच हि तुझे भाए
तुझसे भक्त कर्मो के हिसाब सेही फल पाए 
नेत्र तिसरा खोलकर असुरो को भस्म किया 
समुद्रमंथन मे निकला हलाहल विष पिया 

वस्त्र बाघ छाल का धारण कर लिया 
बुराईयो का अंत अपने त्रिशूल सेहि किया 
नंदी बैल को बना लिया अपना वाहन 
बैठकर उसकी पीठ पर कर दिया उसे पावन 

शिव के नाम का डंका बजे 
हर हर महादेव चारो ओर गुंजे

©Manpreet Gurjar
  #Bhole_Baba🙏🏻❤️❤️💐

Bhole_Baba🙏🏻❤️❤️💐 #Bhakti

315 Views