। । तुम हो । । दूर गगन में लालिमा जब छाए, लगता है कि तुम हो ख़्वाब जो रात भर जगाए ,लगता है कि तुम हो । तमन्ना दिल की मचल जाए ,लगता है कि तुम हो साख़ पर नई पतियाँ जब आये ,लगता है कि तुम हो । तन कस्तूरी सा महक जाए ,लगता है कि तुम हो मन बाग बाग हो जाए लगता है कि तुम हो । तारों से रात झिलमिलाए, लगता है कि तुम हो सर्द बयार चलने लगे ,लगता है कि तुम हो । सवालों में ही जवाब मिल जाए ,लगता है कि तुम हो घटा कोई अम्बर से बरस जाए ,लगता है कि तुम हो । Tum ho #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #tum #love #rekhta #parallelpoets #panchi