Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे पास होने पर सुकून सा महसूस होता है.. आराम

तेरे पास होने पर
 सुकून सा महसूस होता है..

 आराम मिलता है मुझे मेरे तमाम दर्दों में 
तेरा असर दवा की तरह होता है..

जिंदगी की धूप में झुलस गया हूं 
बस तेरा होना घने साए की तरह होता है..

लिपटकर तुझसे मैं बस कुछ देर को रो लूं
मेरी पलकों के पास दर्द का 
समंदर ठहरा होता है 

इक अरसे से बस जी रहा हूं
 ऐसा जीना भी क्या कोई 
जीना होता है💔💔
Bobby broken heart

©Bobby(Broken heart) लिपटकर तुझसे....#bobby_sadeyes #bobbybrokenheart #lostbird #alone #Memories #love

#Stars&Me
तेरे पास होने पर
 सुकून सा महसूस होता है..

 आराम मिलता है मुझे मेरे तमाम दर्दों में 
तेरा असर दवा की तरह होता है..

जिंदगी की धूप में झुलस गया हूं 
बस तेरा होना घने साए की तरह होता है..

लिपटकर तुझसे मैं बस कुछ देर को रो लूं
मेरी पलकों के पास दर्द का 
समंदर ठहरा होता है 

इक अरसे से बस जी रहा हूं
 ऐसा जीना भी क्या कोई 
जीना होता है💔💔
Bobby broken heart

©Bobby(Broken heart) लिपटकर तुझसे....#bobby_sadeyes #bobbybrokenheart #lostbird #alone #Memories #love

#Stars&Me