वो बातें जो कभी मिश्री सी घुलती थी तेरे कानों में वही शूल सी ना जाने क्यूँ चुभने लगी है । वो जो किस्से जिन पर मुस्कुराया करती थी तुम वही किस्से ना जानें क्यूँ ग़मगीन से बने है । वो जो प्यार जिसके बिना तुम रह ना सकती थी अब वही प्यार ना जाने क्यूँ तुम्हे तंग करने लगा है । वो जो वक़्त कटता नही था तुम्हारा मेरे बिन अब वही वक़्त काट रही हो तुम तन्हाई में मेरे बिन । वक़्त #yqbaba #yqdidi #waqt #sad #love #yaadein #yqdiary #yqcollections