"मैं भी वृन्दावन आऊंगा" ---------------------------- -------- सब भक्तो के संग मिलकर राधे राधे गाऊंगा तू किरपा कर मोहन,मैं भी वृन्दावन आऊंगा सुना है तेरे दर पे मोहन,जो एक बारी आता है खाली दामन लाता है,और झोली भर ले जाता है मैं भी तेरे दर पे आकर,किस्मत को चमकाउंगा तू किरपा कर मोहन,मैं भी वृन्दावन आऊंगा जिसपर भी ओ मोहन मेरे तेरा रंग चढ़ जाता है फिक्र ना रहती ज़माने की वो तेरा ही बन जाता है तू मेरा मालिक और मैं सेवक तेरा कहलाऊँगा तू किरपा कर मोहन,मैं भी वृन्दावन आऊंगा छोड़के सारि दुनियादारी,जो भी तेरे दर आता है जग से ठुकराए हुए को तू अपना बनाता है खुद रोऊंगा है मोहन अपने संग तुझको रुलाऊंगा तू किरपा कर मोहन,मैं भी वृन्दावन आऊंगा वृन्दावन में आकर तेरे दर्शन नित मैं पाऊँगा शाम सवेरे ओ मोहन तेरे नाम की महिमा गाऊंगा मैं 'नितिन' तेरे नाम को जपकर भवसागर तर जाऊंगा तू किरपा कर मोहन,मैं भी वृन्दावन आऊंगा ©Nitin Diwan #KanhaJi #krishna_flute