कोई शायरा दस्तक दे रही दिल की दहलीज पे फिर एक बार खंजर से टपकेगा खून मेरा हां फिर टूट कर बिखर जाऊंगा इस ईश्क के बाजार में फिर इस कतल का पूरा गुनेहगार मैं ही रह जाऊंगा और भविष्य की कहानियों में शैतान बन बेबसी ,नफरत के आग में बस सदियों तक जलता रहूंगा , बस जलता रहूंगा ,बस जलता ही रहूंगा #कोई शायरा दस्तक दे रही दिल की दहलीज पे #खून #दर्द #मेरे_जज्बात008 #तजुर्बा_ए_ज़िन्दगी #yqdidi #kunu