कोई शायरा दस्तक दे रही दिल की दहलीज पे फिर एक बा

कोई शायरा दस्तक दे रही 
दिल की दहलीज पे 
फिर एक बार खंजर से टपकेगा खून मेरा 
हां फिर टूट कर बिखर जाऊंगा 
इस ईश्क के बाजार में 
 फिर इस कतल का पूरा 
गुनेहगार मैं ही रह जाऊंगा 
और भविष्य की कहानियों में 
शैतान बन बेबसी ,नफरत के आग में 
बस सदियों तक जलता रहूंगा ,
बस जलता रहूंगा ,बस जलता ही रहूंगा  #कोई शायरा दस्तक दे रही दिल की दहलीज पे 
#खून
#दर्द 
#मेरे_जज्बात008 
#तजुर्बा_ए_ज़िन्दगी 
#yqdidi 
#kunu
कोई शायरा दस्तक दे रही 
दिल की दहलीज पे 
फिर एक बार खंजर से टपकेगा खून मेरा 
हां फिर टूट कर बिखर जाऊंगा 
इस ईश्क के बाजार में 
 फिर इस कतल का पूरा 
गुनेहगार मैं ही रह जाऊंगा 
और भविष्य की कहानियों में 
शैतान बन बेबसी ,नफरत के आग में 
बस सदियों तक जलता रहूंगा ,
बस जलता रहूंगा ,बस जलता ही रहूंगा  #कोई शायरा दस्तक दे रही दिल की दहलीज पे 
#खून
#दर्द 
#मेरे_जज्बात008 
#तजुर्बा_ए_ज़िन्दगी 
#yqdidi 
#kunu
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator