तुम्हारे सहारे से हर मुश्किल पर चलना सीखा हैं, आज भी "माँ" तुम्हारे साये में ही जीना हैं.... महफ़ूज़ रखती थी तुम्हारी फ्रिक मुझे, आज भी उस आँचल को महसूस करना हैं.... #माँ_का_प्यार.... #महफ़ूज़.. #ydwrites.... आज माँ तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं तुम्हारे साथ होने से मेहफ़ूज़ रहती थी ये महसूस आज हो रहे हैं बिन तुम्हारे चलना मुश्किल सा हो गया हैं और आज दुनिया की नजर क्या हैं ये भी एहसास हो गया हैं क्यों आप रोकते थे क्यूँ डाटते थे क्यूँ नहीं जाने देते हैं अकेले मुझे ये सब समझ आ गया ! आज ये मैंने अपनी mamma ki याद में लिखा हैं आशा हैं की आप सब पढ़ेंगे और आपको भी feel huaa ये बतायेगे !.... धन्यवाद आप सब का जी 🙏🙏🙏☺️☺️☺️☺️☺️🌺🌺🌺🌺🌺💞💞💞💞🌹🌹🌹🌹🌹😔😔😭😭😭😭😭😭🌹🌹🌹🌹💐💐💐❤️❤️❤️💯💯👍👍👍✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️