Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिव की तीसरी आँख को न जाने क्यों ये मूर्ख विनाश सम

शिव की तीसरी आँख को न जाने क्यों ये मूर्ख विनाश समझते हैं !! शिव की तीसरी आँख बताती हैं शिव त्रिकालदर्शी है,
उसे भूत-भविष्य-वर्तमान तीनों कालों का बोध है,
तू आज कैसा है, तू कल कैसा था, तू कल कैसा होगा वो सब जानता है, जो सत्य देवता, असुर और इन्सान सहन भी न कर सके वो तीसरी आँख से वो सब देख लेता है
वो तीसरी आँख से मन पढ़ लेता है, वो तीसरी आँख से मन के भीतर के कष्टों को नष्ट कर देता है,
देवता तो बस मनुष्य के कर्मों के फल देते हैं, वो बिन मागे मन की जानकार सब कुछ दे देता है।

©Ajay Kashyap
  #shiv #mahadev #trikaldarshi #poetry