जीवन के हर उतार चढ़ाव का वो सहारा था हंसते हुए भी दिल के ग़मों को वो समझता था हर अकेले पन को दूर सदा ही करता था हवा में भी तब जादू सा था... पास जब कभी वो रहता था जो एक मुस्कान के लिए मरता था सदा ही मुझे खोने से डरता था इस दिल के खालीपन को भरने वाला कोई और नहीं बस एक वही था एक वही था... #एकवहीथा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi