जमाने में शान से जीने के लिए कभी-कभी लोगों को दरियादिली भी दिखानी पड़ती है, ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती रिश्तेदारी निभाने के लिए जिंदगी दांव पर लगानी पड़ती है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_280 👉 ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती लोकोक्ति का अर्थ ---- अधिक कंजूसी से काम नहीं चलता। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।