जज़्बात 🎀 शब्दों की अंताक्षरी 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-208) "रिश्तों में दीवार" को जीतने के लिए "शब्दों की अंताक्षरी" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 18 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है। पहला लेखक जिस अक्षर पर अंत करेगा दूसरा लेखक उस अक्षर से आरंभ। आप अपनी इच्छानुसार लिख सकते हैं। 🎀 केवल 5 लोग टैग होते हैं इसलिए 5 लेखकों के साथ कोलाब के बाद नाम नहीं लेगा, इसलिए आप नाम हटाकर कोलाब कर लीजिए।