उनसे इश्क़ करने की ख़ता क्या कर ली, वो खुद को मेरा मुंसिफ़ बताते है। बात बात पे मेरी कमियाँ गिनाते हैं, बात बात पे अपने फैसले सुनाते हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुंसिफ़" "munsif" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है न्यायाधीश एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है judge. अब तक आप अपनी रचनाओं में न्यायाधीश शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुंसिफ़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है क्या मिरे हक़ में फ़ैसला देगा