हकीकत ए हुस्न को कब समझोगे रंजेश। परिन्दो के माफिफ जाल ये बिछाएंगी। नजरों के मटरगस्तियों का दाना डालेंगी और फिर किसी एक दिन युहीं किसी शाहीन के माफिक उठा ले जाएंगी।। फिर तेरा अंज़ाम ए एतबार होगा इतनी प्यार से वो छुरा चलाएगी तुम्हारे दिल पर। कि तेरी रुह को बस उस कातिल का ही इंतजार होगा। हकीकत ए इश्क़ #reality #love #life #lovesucks #pain #seperation #heartbreak #life #hypocricy