बातें तो हम बहत कर सकते हैं, मगर सुनने के लिए कोई लायक़ होना भी तो चाहिए। वादें तो हम कुछ ख़ास कर सकते हैं, मगर उन्हें निभाने के लिए किसीका साथ भी तो चाहिए। प्यार तो हम बेइंतहा कर सकते हैं, मगर दिल को धड़कन का सहारा भी तो चाहिए। सपनें तो हम बेशर्त बुन सकते हैं, मगर उन्हें सच करने के लिए कोई हमसफ़र भी तो चाहिए। #emptiness #lonelyness #love #beauty #happiness #relationship #lifepartner #an_unproven_star