तुमसे जुदा होकर कैसे मैंने अपना हर पल बिताया है, मेरी हर घड़ी हर लफ्ज़ में तेरी यादों का साया है, हर धड़कन में मेरी तेरा इश्क समाया है, कभी तो लौटेंगे तुम हर सांस ने ये विश्वास जगाया है। ♥️ Challenge-889 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।