मौहूम ख़्वाबों का मंज़र नशीला सा मेरे साहिब तेरी रूह से बदन मेरा महकता सा मेरे साहिब ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मौहूम" "mauhuum" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है काल्पनिक, वास्तविकता से परे एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है fancied, imagined. अब तक आप अपनी रचनाओं में काल्पनिक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मौहूम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अभी मौहूम है सज्दे का मफ़्हूम झुका फिर किस लिए सर कौन जाने