Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूट गया वो सारे सपने बनके ख़्वाब हकीकत में अपने मै

टूट गया वो सारे सपने
बनके ख़्वाब हकीकत में अपने
मैं क्यों चुप सी रहने लगी हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं...

नहीं , वो मेरा नहीं था 
कुछ पल का साथ बस ऐसे ही मिला था
जैसे बनकर बादल मेरे आंखों में रुका था 
दिल में एक राज आज भी दफन रखती हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं....

राहों में उससे एक दिन मिलना हुआ था
वो एक बंजारा इश्क़ के गलियों में मिला था
साथ निभाने का वादा मुस्कुरा कर जो किया था
मैं भी कितनी पागल कुछ समझ न पाई थी
पी कर गम के आंसू बहुत रोई थी
आज वक़्त ऐसा है मेरा ख़ामोश रहती हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं......


  🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤

टूट गया वो सारे सपने
बनके ख़्वाब हकीकत में अपने
मैं क्यों चुप सी रहने लगी हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं...

नहीं , वो मेरा नहीं था
टूट गया वो सारे सपने
बनके ख़्वाब हकीकत में अपने
मैं क्यों चुप सी रहने लगी हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं...

नहीं , वो मेरा नहीं था 
कुछ पल का साथ बस ऐसे ही मिला था
जैसे बनकर बादल मेरे आंखों में रुका था 
दिल में एक राज आज भी दफन रखती हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं....

राहों में उससे एक दिन मिलना हुआ था
वो एक बंजारा इश्क़ के गलियों में मिला था
साथ निभाने का वादा मुस्कुरा कर जो किया था
मैं भी कितनी पागल कुछ समझ न पाई थी
पी कर गम के आंसू बहुत रोई थी
आज वक़्त ऐसा है मेरा ख़ामोश रहती हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं......


  🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤

टूट गया वो सारे सपने
बनके ख़्वाब हकीकत में अपने
मैं क्यों चुप सी रहने लगी हूं
शायद उसे आज भी याद किया करती हूं...

नहीं , वो मेरा नहीं था