इक तेरे पहलू की आरज़ू है सहर हो जाने तलक शब-ए-तारी में गोया कि मोहब्बत हो "लौ" दीये की ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तारी" "taarii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अंधेरा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है darkness. अब तक आप अपनी रचनाओं में अंधेरा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तारी का प्रयोग कर सकते हैं। (कृपया ध्यान दें - इस शब्द का अर्थ छा जाने वाला, छाया हुआ एवं ढाँके हुआ भी है जिसे अंग्रेजी में spreading, happening, occurring, overshadowing कहते हैं।) ♥️ उदाहरण :-