Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो न... हम नहीं जानते सही-गलत.. अच्छा-खराब .. न

सुनो न... हम नहीं जानते सही-गलत.. अच्छा-खराब .. 
न ही ये कि तुम कितने हमारे या हम कितने तुम्हारे... 
बस इतना जानते हैं कि जितना हिस्सा तुम हमारे हुए हो 
उतने पूरे  लगते हो हमें... हां सच..
 बस उतना ही बहुत... 
 प्रेम में कोई पैमाना तो नहीं होता न.... 
सुनो इधर न... तुम्हारा अक्स  मन से जाता नहीं.. हां एक पल को भी नहीं... सोचते हैं कि हम कितना याद आते होंगे तुम्हें....? 
याद करोगे भी नहीं .....? 
सुना था कि अगर किसी के लिए मन में कसक हो 
तो उसे याद जरूर आते हैं 
ह्म्म्म्म्म...... सच ही होगा शायद..
 जब मिलोगे तब पूछेंगे..... ❤

©Paakhi
  #sunrisesunset #nojotohindi #Dedicated_Thought