दिन-रात, सुबह-शाम या के दोपहर में हो! किसी के लिए वक़्त कहाँ जब कोई शहर में हो! भले ही फूस के छप्पर, दीवारें क्यों न हों मग़र; बादशाह होता है,जब आदमी खुद के घर में हो! #गाँव #झोपड़ी #छप्पर