दीवारें कहती है की जब कोई तुम्हें सहारा ना दे तब आना तुम और मेरा सहारा लेके खूब रो लेना मैं गले तुम्हें लगाकर खूब सांत्वना दूंगी और दूंगी हिम्मत की उठ और कर फिर से नई एक शुरुआत। दीवार सिर्फ दीवार नहीं है ये है वो एक अनकहा किस्सा जो जानती है कइयों के राज। ©Sangam Ki Sargam #wall #deewarein