इश्क़ में तेरे इश्क़ में तेरे, हम मशहूर हो गए। दुनिया से कुछ दूर हो गए। इस कदर मशगूल रहते है तेरी इश्क़- ए -ख्यालात में सनम। जैसे तुम कोई इंसानी मूरत नहीं.. खुदा के नूर हो गए।। इश्क़ में तेरे हम मशहूर हो गए।। दिन में भी तूं रातों में भी तूं, जहा भी देखूं बस तूं ही तूं। पता नहीं क्यूं तुम मेरा फितूर हो गए। अब जाने जमाना भी की तेरी चाहत में किस कदर हम मजबूर हो गए। इश्क़ में तेरे हम मशहूर हो गए।। पूरी दुनिया से अब तो दूर हो गए।। ©Vasudha Uttam #dilkibaat #Ishq #Nojoto #Nojotohindi #Nojotonews #nojotiwriter Harlal Mahato Spykee brar Ruchika Priya dubey Himanshu Jagdish Sharma