Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीवाने शहीदों की मोहब्बत-ए-वतन की, तमाम उम्र दास्त

दीवाने शहीदों की मोहब्बत-ए-वतन की,
तमाम उम्र दास्तान-ए-उल्फ़त कहेंगे,
हम हिंदुस्तान के बाशिंदे जब तक जियेंगे,
भगत सिंह तुम्हारे कर्ज़दार रहेंगे..।।🙏
 28 सितम्बर को शहीदे-आज़म भगत सिंह का जन्मदिवस है। क्रांति को प्रतिक्रिया की बजाय एक विचार बनाने वाले भगत सिंह ने भारत की आज़ादी का जैसा स्वप्न देखा वह प्राप्त आज़ादी से बिल्कुल भिन्न था। 

आज भगत सिंह हमारे बीच नहीं हैं मगर उन का विचार आज भी देश के नौजवानों की रगों में लहू बन कर दौड़ रहा है।

देश के हालात को देखते हुए भगत सिंह के नाम एक ख़त लिखें।

#भगतसिंह 
#challenge
दीवाने शहीदों की मोहब्बत-ए-वतन की,
तमाम उम्र दास्तान-ए-उल्फ़त कहेंगे,
हम हिंदुस्तान के बाशिंदे जब तक जियेंगे,
भगत सिंह तुम्हारे कर्ज़दार रहेंगे..।।🙏
 28 सितम्बर को शहीदे-आज़म भगत सिंह का जन्मदिवस है। क्रांति को प्रतिक्रिया की बजाय एक विचार बनाने वाले भगत सिंह ने भारत की आज़ादी का जैसा स्वप्न देखा वह प्राप्त आज़ादी से बिल्कुल भिन्न था। 

आज भगत सिंह हमारे बीच नहीं हैं मगर उन का विचार आज भी देश के नौजवानों की रगों में लहू बन कर दौड़ रहा है।

देश के हालात को देखते हुए भगत सिंह के नाम एक ख़त लिखें।

#भगतसिंह 
#challenge

28 सितम्बर को शहीदे-आज़म भगत सिंह का जन्मदिवस है। क्रांति को प्रतिक्रिया की बजाय एक विचार बनाने वाले भगत सिंह ने भारत की आज़ादी का जैसा स्वप्न देखा वह प्राप्त आज़ादी से बिल्कुल भिन्न था। आज भगत सिंह हमारे बीच नहीं हैं मगर उन का विचार आज भी देश के नौजवानों की रगों में लहू बन कर दौड़ रहा है। देश के हालात को देखते हुए भगत सिंह के नाम एक ख़त लिखें। #भगतसिंह #Challenge #yqdidi #YourQuoteAndMine