Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता नंबर= 2 शीर्षक : मातृभूमि का

                कविता नंबर= 2
शीर्षक : मातृभूमि का जीवन दान 

आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।
सभी लोगो को देना होगा इसका ध्यान,
तभी मिलेगा हमारी मातृभूमि को जीवन दान।
सभी तरफ हरियाली होगी,
हम सब के जीवन में तभी खुशिहाली होगी।
आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।।
बूढ़े बच्चे और जवान,
पॉलिथिन को रोको तभी दिखेगा सुंदर खेत खलिहान।
नदियां नालो को देखो तुम,
घर का कूड़ा कचरा इधर उधर न डालो तुम। 
हम सब की ये जिम्मेदारी है,
हमने तो शुरू किया है अब तुम्हारी बारी है।
परिवर्तन के साथ जागरूक  करना भी जरूरी है,
नई नवेली पीढ़ी को महत्व बताना भी जरूरी है।
आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।             # पॉलिथिन का रोकथाम
# कीटनाशक दवाओं का रोकथाम
#prithvi 
#हरीभरी
                कविता नंबर= 2
शीर्षक : मातृभूमि का जीवन दान 

आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।
सभी लोगो को देना होगा इसका ध्यान,
तभी मिलेगा हमारी मातृभूमि को जीवन दान।
सभी तरफ हरियाली होगी,
हम सब के जीवन में तभी खुशिहाली होगी।
आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।।
बूढ़े बच्चे और जवान,
पॉलिथिन को रोको तभी दिखेगा सुंदर खेत खलिहान।
नदियां नालो को देखो तुम,
घर का कूड़ा कचरा इधर उधर न डालो तुम। 
हम सब की ये जिम्मेदारी है,
हमने तो शुरू किया है अब तुम्हारी बारी है।
परिवर्तन के साथ जागरूक  करना भी जरूरी है,
नई नवेली पीढ़ी को महत्व बताना भी जरूरी है।
आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।             # पॉलिथिन का रोकथाम
# कीटनाशक दवाओं का रोकथाम
#prithvi 
#हरीभरी

# पॉलिथिन का रोकथाम # कीटनाशक दवाओं का रोकथाम prithvi हरीभरी