Nojoto: Largest Storytelling Platform

अचल अटल अमर श्रद्धा स्नेह अपार , निश्वार्थ निर्द्व

अचल अटल अमर श्रद्धा स्नेह अपार ,
निश्वार्थ निर्द्वंद्व अद्वितीय प्यार माँ का है । 

गुणकारी लाभकारी जीवनोदक स्वभाव ,
शक्ति मुक्ति विश्वास परिचय ममता है । 

ज्योति आभा के आँचल कोमल शान्त प्रकाश ,
हर्ष आनंददायी  स्वयंप्रभा जननी है । 

आश्रय अमृत अनुराग का रुप है धात्री ,
सद्भाग्य जन्म वही जहाँ माता विधाता है ।।

©Dr Rakesh R Mund #Maa❤ 
#morhersday
अचल अटल अमर श्रद्धा स्नेह अपार ,
निश्वार्थ निर्द्वंद्व अद्वितीय प्यार माँ का है । 

गुणकारी लाभकारी जीवनोदक स्वभाव ,
शक्ति मुक्ति विश्वास परिचय ममता है । 

ज्योति आभा के आँचल कोमल शान्त प्रकाश ,
हर्ष आनंददायी  स्वयंप्रभा जननी है । 

आश्रय अमृत अनुराग का रुप है धात्री ,
सद्भाग्य जन्म वही जहाँ माता विधाता है ।।

©Dr Rakesh R Mund #Maa❤ 
#morhersday