Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने, जो नागवा

White अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,
जो नागवार है वो बात टाल दी मैने//१

किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,
घुटन थी जितनी खुदी मे पिघाल दी मैने//२

मेरे रकीब तेरा राज-फाश हो-ना कभी,
हाँ तुझपे इज्जत-ए-रिदा डाल दी मैने//३

कदम अमीरी का जब मयकदे में जा धमका,
के दोनो दस्त से दौलत उछाल दी मैने//४

बहुत जरूरी है जालिम को आइना देना,
इसी सबब उसे,उसकी मिसाल दी मैनें//५

मेरे जहन मे मचलते हैँ बे-शुमार सुखन,सो
आज इनपे कलम अपनी निकाल दी मैने//७

वो जिसने तोड़े नशेमन"शमा के कुंबों के,
उसी यजीद को फिर जान-ओ-माल दी मैने//८
#Shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_quotes अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,जो नागवार
है वो बात टाल दी मैने//१

किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,घुटन थी जितनी खुदी मे पिघाल दी मैने//२

मेरे रकीब तेरा राज-फाश हो
ना कभी,हाँ तुझपे इज्जत-
ए-रिदा डाल दी मैने//३
White अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,
जो नागवार है वो बात टाल दी मैने//१

किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,
घुटन थी जितनी खुदी मे पिघाल दी मैने//२

मेरे रकीब तेरा राज-फाश हो-ना कभी,
हाँ तुझपे इज्जत-ए-रिदा डाल दी मैने//३

कदम अमीरी का जब मयकदे में जा धमका,
के दोनो दस्त से दौलत उछाल दी मैने//४

बहुत जरूरी है जालिम को आइना देना,
इसी सबब उसे,उसकी मिसाल दी मैनें//५

मेरे जहन मे मचलते हैँ बे-शुमार सुखन,सो
आज इनपे कलम अपनी निकाल दी मैने//७

वो जिसने तोड़े नशेमन"शमा के कुंबों के,
उसी यजीद को फिर जान-ओ-माल दी मैने//८
#Shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_quotes अना की ऐसी बला खुदसे निकाल दी मैने,जो नागवार
है वो बात टाल दी मैने//१

किसी से अब नहीं रंजिश,न मेल मिलाप,घुटन थी जितनी खुदी मे पिघाल दी मैने//२

मेरे रकीब तेरा राज-फाश हो
ना कभी,हाँ तुझपे इज्जत-
ए-रिदा डाल दी मैने//३