Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मॉब लिंचिंग" मॉब लिंचिंग का अर्थ "भीड़ द्वारा हत्

"मॉब लिंचिंग"

मॉब लिंचिंग का अर्थ "भीड़ द्वारा हत्या" से है आजकल इस तरह की घटना बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। लिंचिंग शब्द की उत्पत्ति "विलियम लिंच" से वर्ष 1780 में हुई है यह अमेरिका का एक ऐसा व्यक्ति था जो अपनी खुद की अदालत बनाकर रखा था और स्वघोषित जज भी था किसी भी न्यायायिक प्रक्रिया के बिना लोगों को सजा दे देता था। भारत में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं का कई राजनीतिक पार्टीयां ध्रुवीकरण करने में जुट गई है हिंसा के माध्यम से सत्तापक्ष को कटघरे में खड़ा करने के लिए आम जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है इस तरीके की घटनाओं से क़ानून व्यवस्था चरमरा सी गयी है। किसी भी अपराधी को स्वयं सजा देना कानूनी तौर पर गलत है और देखा जाये तो नैतिकता के तौर पर भी यह अनुचित है इस तरह की घटना विखंडनकारी शक्तियों को बढ़ावा देती है जो राष्ट्रहित के लिए बहुत ही घातक है इस तरीके की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को तोड़ती है सरकार को इस तरह की घटनाओं पर शख्त कदम उठाना चाहिए।
राहुल राज मौर्या #mob lynching #nojoto
"मॉब लिंचिंग"

मॉब लिंचिंग का अर्थ "भीड़ द्वारा हत्या" से है आजकल इस तरह की घटना बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। लिंचिंग शब्द की उत्पत्ति "विलियम लिंच" से वर्ष 1780 में हुई है यह अमेरिका का एक ऐसा व्यक्ति था जो अपनी खुद की अदालत बनाकर रखा था और स्वघोषित जज भी था किसी भी न्यायायिक प्रक्रिया के बिना लोगों को सजा दे देता था। भारत में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं का कई राजनीतिक पार्टीयां ध्रुवीकरण करने में जुट गई है हिंसा के माध्यम से सत्तापक्ष को कटघरे में खड़ा करने के लिए आम जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है इस तरीके की घटनाओं से क़ानून व्यवस्था चरमरा सी गयी है। किसी भी अपराधी को स्वयं सजा देना कानूनी तौर पर गलत है और देखा जाये तो नैतिकता के तौर पर भी यह अनुचित है इस तरह की घटना विखंडनकारी शक्तियों को बढ़ावा देती है जो राष्ट्रहित के लिए बहुत ही घातक है इस तरीके की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को तोड़ती है सरकार को इस तरह की घटनाओं पर शख्त कदम उठाना चाहिए।
राहुल राज मौर्या #mob lynching #nojoto