Nojoto: Largest Storytelling Platform

शर्म आए कभी शर्माइए जरा खून खौले तो खौलाइए जरा इस

शर्म आए कभी शर्माइए जरा
खून खौले तो खौलाइए जरा

इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं
भगत सिंह बनकर आइए जरा

हैं आप मंहगी चादर में लिपटे
हुज़ूर चेहरा भी दिखाइए ज़रा

जिनकी टूटी है घरौंदों की ईंट
कभी आकर हांथ बटाइए जरा

डर का खेल पसंद है साहब को
मुफलिसी को भी डराइए जरा

राम जाने कहां वास करते हों
जी आपभी बाहें फैलाइए जरा

नहीं हुनर ग्वालों को समझने का
मीरा को भी गुनगुनाइए जरा

जिसने खून की सियासी रोटी दी
ऐसे इतिहास को जलाइए जरा

तस्वीर देख तस्वीरों से बोलते हैं
असल में नजर मिलाइए ज़रा

कुरबान हुए हैं लोग सरहद पर
अपना फ़र्ज़ भी निभाइए ज़रा

हर रंग रूप में राम वास करते हैं
इस हरे रंग को मिलाइए जरा

शर्म आए कभी शर्माइए जरा
खून खौले तो खौलाइए जरा #हुज़ूर #वत्स #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #hindipoem #indianwriters 

शर्म आए कभी शर्माइए जरा
खून खौले तो खौलाइए जरा

इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं
भगत सिंह बनकर आइए जरा
शर्म आए कभी शर्माइए जरा
खून खौले तो खौलाइए जरा

इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं
भगत सिंह बनकर आइए जरा

हैं आप मंहगी चादर में लिपटे
हुज़ूर चेहरा भी दिखाइए ज़रा

जिनकी टूटी है घरौंदों की ईंट
कभी आकर हांथ बटाइए जरा

डर का खेल पसंद है साहब को
मुफलिसी को भी डराइए जरा

राम जाने कहां वास करते हों
जी आपभी बाहें फैलाइए जरा

नहीं हुनर ग्वालों को समझने का
मीरा को भी गुनगुनाइए जरा

जिसने खून की सियासी रोटी दी
ऐसे इतिहास को जलाइए जरा

तस्वीर देख तस्वीरों से बोलते हैं
असल में नजर मिलाइए ज़रा

कुरबान हुए हैं लोग सरहद पर
अपना फ़र्ज़ भी निभाइए ज़रा

हर रंग रूप में राम वास करते हैं
इस हरे रंग को मिलाइए जरा

शर्म आए कभी शर्माइए जरा
खून खौले तो खौलाइए जरा #हुज़ूर #वत्स #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #hindipoem #indianwriters 

शर्म आए कभी शर्माइए जरा
खून खौले तो खौलाइए जरा

इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं
भगत सिंह बनकर आइए जरा
vatsa1506109692311

VATSA

New Creator