Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्त के रूप में भाई पाया है, मेरे यार का जनमदिन आ

दोस्त के रूप में भाई पाया है,
मेरे यार का जनमदिन आया है।

सोच रहा हूँ तोह्फे में क्या दूँ,
तुने तो सब कुछ ही पाया है।

तेरे जैसे इन्सान कम बनते हैं,
तू धरती पे, फरिश्ता आया है।

दुनिया में हर खुशी तेरे नाम हो,
हर लफ्ज में यही मैने गाया है।

'इकराश़' खुशनसीब है मेरे भाई,
जो मैने तेरे जैसा यार पाया है। Ashish भाई। मेरे लिये ये पल दिवाली से कम नहीं है। आप जैसे दोस्त खुशनसीबों को मिलते हैं और मुझसे खुशनसीब कोई होगा नहीं। कुछ खास तो नहीं लिख पाया पर फिर भी छोटी सी कोशिश है आपको जन्म्दिन की बधाई देने की। दिल से आपको आपके जन्म्दिन की ढेरो बधाइयाँ और सुभकामनाएँ। आप हमेशा खुश रहें, मुस्कुराते रहें, तरक्की करें, सफलता आपके कदम चूमे, आप स्वस्थ रहें तन्दरूस्त रहें, और हमेशा हमे अपनी नज्मों से हमे गदगद करते रहें।

Many Many Happy Returns of the Day Ashish Bhai.. God Bless You Always...

#YqBabq #YqDidi #IkraashNaama #BirthdayWishes
दोस्त के रूप में भाई पाया है,
मेरे यार का जनमदिन आया है।

सोच रहा हूँ तोह्फे में क्या दूँ,
तुने तो सब कुछ ही पाया है।

तेरे जैसे इन्सान कम बनते हैं,
तू धरती पे, फरिश्ता आया है।

दुनिया में हर खुशी तेरे नाम हो,
हर लफ्ज में यही मैने गाया है।

'इकराश़' खुशनसीब है मेरे भाई,
जो मैने तेरे जैसा यार पाया है। Ashish भाई। मेरे लिये ये पल दिवाली से कम नहीं है। आप जैसे दोस्त खुशनसीबों को मिलते हैं और मुझसे खुशनसीब कोई होगा नहीं। कुछ खास तो नहीं लिख पाया पर फिर भी छोटी सी कोशिश है आपको जन्म्दिन की बधाई देने की। दिल से आपको आपके जन्म्दिन की ढेरो बधाइयाँ और सुभकामनाएँ। आप हमेशा खुश रहें, मुस्कुराते रहें, तरक्की करें, सफलता आपके कदम चूमे, आप स्वस्थ रहें तन्दरूस्त रहें, और हमेशा हमे अपनी नज्मों से हमे गदगद करते रहें।

Many Many Happy Returns of the Day Ashish Bhai.. God Bless You Always...

#YqBabq #YqDidi #IkraashNaama #BirthdayWishes