Nojoto: Largest Storytelling Platform

$$ जीवन इंसान का अनमोल है, मगर तब तक जब तक वह अपन

$$ जीवन इंसान का अनमोल है,
 मगर तब तक जब तक वह अपने हद में रहे, 
अपने लिए हो या दूसरों के लिए, 
तब तक ही अच्छा जब तक वह अपने हद में बोलता या करता है,
 हद भी तोड़ो मगर समाज सभ्यता और संस्कृति के लिए,
 मगर उन सब में भी इंसान का कम सब पर भारी है, 
इसलिए ही तो जन्म इंसान का पाया है, जीवन मनुष्य का यह तन इंसानियत के लिए पाया है..।
।$$ @mit $$

©Amit Gorakhpuri
  #mobileaddictedworld$$ @mit $$