Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे रुलाकर हसते हो तुम मैं तुम बिन पहले ही हूं

मुझे रुलाकर हसते हो तुम 
मैं  तुम बिन पहले ही हूं गुम

तुम चाहे बदल गए हो अब 
या फिर करते हो नाटक सब ,
पर जो भी तुम करते हो ये सब  ,
पल  पल तोड़ते हो भीतर तक।
उन टूटे सपनों के शीशों को ,
क्यों इस  दिल में चुभाते हो तुम
आखिर कौन सी खुशी की तलाश में हो तुम
मुझे रुलाकर हसते हो तुम।

 
मेरे दिल में बसते थे तुम ,नस नस में यू बहते थे तुम
मेरे दिल की धड़कन थे तुम,मेरी पूरी दुनिया थे तुम 
मेरी मौत की वजह बन कर, कैसे खुश रह पाओगे तुम।
                -------joy broken# my love for you ever# 

#MoonHiding
मुझे रुलाकर हसते हो तुम 
मैं  तुम बिन पहले ही हूं गुम

तुम चाहे बदल गए हो अब 
या फिर करते हो नाटक सब ,
पर जो भी तुम करते हो ये सब  ,
पल  पल तोड़ते हो भीतर तक।
उन टूटे सपनों के शीशों को ,
क्यों इस  दिल में चुभाते हो तुम
आखिर कौन सी खुशी की तलाश में हो तुम
मुझे रुलाकर हसते हो तुम।

 
मेरे दिल में बसते थे तुम ,नस नस में यू बहते थे तुम
मेरे दिल की धड़कन थे तुम,मेरी पूरी दुनिया थे तुम 
मेरी मौत की वजह बन कर, कैसे खुश रह पाओगे तुम।
                -------joy broken# my love for you ever# 

#MoonHiding
deepak3007862178982

Deepak

New Creator