Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वप्नों में यात्रा ऐसी है मानो बिना वाहन की यात्र

स्वप्नों में यात्रा ऐसी है मानो
बिना वाहन की यात्रा हो
अपने आप, हवा के साथ
हो जाती है
पथ में कोई बाधा भी 
नहीं आती है

भौतिकी के नियम भी
बदल से जाते हैं
और बिना बोले ही
शब्द निकल जाते हैं

वे चीज़ें दिखती हैं
जो नहीं पा सके थे
और वे लोग भी
जो कभी मिले थे
 #yqdidi 
#स्वप्न_यात्रा 
#yqbaba 
#adarshtantra
स्वप्नों में यात्रा ऐसी है मानो
बिना वाहन की यात्रा हो
अपने आप, हवा के साथ
हो जाती है
पथ में कोई बाधा भी 
नहीं आती है

भौतिकी के नियम भी
बदल से जाते हैं
और बिना बोले ही
शब्द निकल जाते हैं

वे चीज़ें दिखती हैं
जो नहीं पा सके थे
और वे लोग भी
जो कभी मिले थे
 #yqdidi 
#स्वप्न_यात्रा 
#yqbaba 
#adarshtantra