Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बचपन का जमाना था जिसमें खुशियों का खजाना था,

एक बचपन का जमाना था 
जिसमें खुशियों का खजाना था, 

चाहत चाँद को पाने की थी 
पर दिल तितली का दीवाना था,

खबर ना थी कुछ सुबह की
ना शाम का ठिकाना था ,

थक कर आना स्कुल से 
पर खेलने भी जाना था, 

माँ की कहानी थी 
परियों का फ़साना था.....

बारिश में कागज की नाव थी 
हर मौसम सुहाना था.....

रोने की  वजह ना थी 
ना हंसने का बहाना था ,

क्यु हो गये हम इतने बड़े 
इससे अच्छा तो वे बचपन का जमाना था......
वो बचपन का जमाना था......

©Divya Kaushik
  बचपन का जमाना
divyakaushik5601

Divya Thakur

Super Creator
streak icon3

बचपन का जमाना #ज़िन्दगी

171 Views