Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कोरोना से जंग" मुसीबत की जो घड़ी आयी है आज चिकित


"कोरोना से जंग"

मुसीबत की जो घड़ी आयी है आज
चिकित्सक,सेना,पुलिस ने सुरक्षा में घेरा है हमको आज
याद करो वो दिन भी अब
इन रक्षकों को जमकर कोसा है नासमझी में जब-तब
अब अपना सहयोग भी इनको दो
संयम धर,स्वच्छता से अपने घर में ही रहो
लॉकडाउन की गंभीरता को समझो
हंसी-ठहाके बहुत हुए,समस्या की विकरालता समझो
ज़रूरत ना हो जबतक, घर से ना निकलो
शहर,राज्य,देश,से कोरोना का सफ़ाया कर डालो
नागरिक के अधिकार बहुत मांगते आये
नागरिक कर्तव्यों का पाठ अब पूरी दुनिया को पढ़ा दो
वैचारिक भेदभाव भूल सब अब
कोरोना से जंग में,सारी समझ-बूझ लगा दो अब
नहीं बन सके चिकित्सक,पुलिस,सैनिक तो क्या
घर की सीमा में रह,तीनों के साथ कंधे से कंधा मिला दो
कोरोना से जंग में,देश की शान बढ़ा दो
अखंड,अजेय भारत के नागरिक हो,विश्व में परचम फहरा दो..!
Munesh Sharma





 Challenge-151 #collabwithकोराकाग़ज़ 

कठिनाइयों में हमारी मदद करने के लिए इन तीनों विभागों की प्रशंसा करते हुए अपने शब्दों में अपनी रचना लिखिए। कोरोना विषाणु से बचाव घर में रहना है। कृपया घर में रहें और सुरक्षित रहें। ईश्वर से सभी के सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना करें। (PC- Google)

#रक्षक #कोरोना #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️

"कोरोना से जंग"

मुसीबत की जो घड़ी आयी है आज
चिकित्सक,सेना,पुलिस ने सुरक्षा में घेरा है हमको आज
याद करो वो दिन भी अब
इन रक्षकों को जमकर कोसा है नासमझी में जब-तब
अब अपना सहयोग भी इनको दो
संयम धर,स्वच्छता से अपने घर में ही रहो
लॉकडाउन की गंभीरता को समझो
हंसी-ठहाके बहुत हुए,समस्या की विकरालता समझो
ज़रूरत ना हो जबतक, घर से ना निकलो
शहर,राज्य,देश,से कोरोना का सफ़ाया कर डालो
नागरिक के अधिकार बहुत मांगते आये
नागरिक कर्तव्यों का पाठ अब पूरी दुनिया को पढ़ा दो
वैचारिक भेदभाव भूल सब अब
कोरोना से जंग में,सारी समझ-बूझ लगा दो अब
नहीं बन सके चिकित्सक,पुलिस,सैनिक तो क्या
घर की सीमा में रह,तीनों के साथ कंधे से कंधा मिला दो
कोरोना से जंग में,देश की शान बढ़ा दो
अखंड,अजेय भारत के नागरिक हो,विश्व में परचम फहरा दो..!
Munesh Sharma





 Challenge-151 #collabwithकोराकाग़ज़ 

कठिनाइयों में हमारी मदद करने के लिए इन तीनों विभागों की प्रशंसा करते हुए अपने शब्दों में अपनी रचना लिखिए। कोरोना विषाणु से बचाव घर में रहना है। कृपया घर में रहें और सुरक्षित रहें। ईश्वर से सभी के सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना करें। (PC- Google)

#रक्षक #कोरोना #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️