Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहीं हुई हो गलती तो माफ कीजिएगा.... जिंदगी का एक

कहीं हुई हो गलती तो माफ कीजिएगा....

जिंदगी का एक और वर्ष काम हो चला ,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला ।।

कुछ खवियेशें दिल में रह जाती है
कुछ बिन मांगे मिल जाती है ।।

कुछ छोड़ कर चले गए ,
कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में ।।

कुछ मुझसे खफा है ,
कुछ मुझसे बहुत खुस हैं ।
कुछ मुझे मिल के भूल गए ,
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं ।।

कुछ शायद अनजान हैं ,
कुछ बहुत परेशान हैं 
कुछ को मेरा इंतज़ार हैं ,
कुछ का मुझे इंतज़ार है ,
कुछ सही है ..
कुछ गलत भी है ।।
कहीं हुई हो गलती तो माफ कीजिए 
और कुछ अच्छा लगा तो याद कीजिए......

©kumari rani singh #HappyNewYear  BL Vaishnav Rohit Prajapati Vijapura Mohammed Gopal Gupta Mr Ismail Khan
कहीं हुई हो गलती तो माफ कीजिएगा....

जिंदगी का एक और वर्ष काम हो चला ,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला ।।

कुछ खवियेशें दिल में रह जाती है
कुछ बिन मांगे मिल जाती है ।।

कुछ छोड़ कर चले गए ,
कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में ।।

कुछ मुझसे खफा है ,
कुछ मुझसे बहुत खुस हैं ।
कुछ मुझे मिल के भूल गए ,
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं ।।

कुछ शायद अनजान हैं ,
कुछ बहुत परेशान हैं 
कुछ को मेरा इंतज़ार हैं ,
कुछ का मुझे इंतज़ार है ,
कुछ सही है ..
कुछ गलत भी है ।।
कहीं हुई हो गलती तो माफ कीजिए 
और कुछ अच्छा लगा तो याद कीजिए......

©kumari rani singh #HappyNewYear  BL Vaishnav Rohit Prajapati Vijapura Mohammed Gopal Gupta Mr Ismail Khan