Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी तो कुछ नही सोचो , उलझ जाने दो मुझे। दो रूप एक

अभी तो कुछ नही  सोचो , उलझ जाने दो मुझे।
दो रूप एक जीवन तुम दिया , बाती हो जाने दो मुझे।।


अभी तो कुछ नही देखो , बहक जाने दो मुझे ।
ठंडक भरी रात में , गर्म सासों सेज सजाने दो मुझे ।।


अभी तो कुछ मत कहो , आँखों से समझ जाने दो मुझे।
शीत लहर के स्वागत में , थोड़ा औऱ रुक जाने दो मुझे ।।

अभी तो कुछ मत , समझने दो थोड़ा मुझे ।
अब समझदारी की बेड़ियों में , जकड़ जाने दो मुझे।।

        

--------🖋️विj_kuश--------------

©विj #Diwali 
#Eid-e-milad
अभी तो कुछ नही  सोचो , उलझ जाने दो मुझे।
दो रूप एक जीवन तुम दिया , बाती हो जाने दो मुझे।।


अभी तो कुछ नही देखो , बहक जाने दो मुझे ।
ठंडक भरी रात में , गर्म सासों सेज सजाने दो मुझे ।।


अभी तो कुछ मत कहो , आँखों से समझ जाने दो मुझे।
शीत लहर के स्वागत में , थोड़ा औऱ रुक जाने दो मुझे ।।

अभी तो कुछ मत , समझने दो थोड़ा मुझे ।
अब समझदारी की बेड़ियों में , जकड़ जाने दो मुझे।।

        

--------🖋️विj_kuश--------------

©विj #Diwali 
#Eid-e-milad
j1000325703255

विj

New Creator