इस मन के भीतर है एक धुन बजती, धड़कनें हैं जो एक गीत गाती, जो सुन सको इन्हें मीलों की दूरी से, तो ही क़रीब आने की जुरअत करना आना तुम मिलने.. हाथ मिला लेंगे.. आग़ोश में छुपा लेना.. अगर गीत सुन सको.. #मन #गीत #क़रीब #yqdidi #yqbaba