Nojoto: Largest Storytelling Platform

# मध्य प्रदेश जिला आगर मालवा से 1 | Hindi Video

मध्य प्रदेश जिला आगर मालवा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिरपोई मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शीतला सप्तमी के अवसर पर  भव्य मेला लगा और चूल का आयोजन किया गया अति प्राचीन मंदिर मां कालिका माता का मंदिर हैं कई वर्षों पहले प्रांगण में उपस्थित कुविया है जिसमें माता जी उसमें से विराजित हुए हैं! मां के उपासक शीतला सप्तमी के दिन यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और  महिलाएं मां की विशेष पूजा अर्चना करती हैं यहां छठ के दिन से यानी बुधवार की रात में विशाल भजन संध्या हुई और सप्तमी पर गुरुवार को यहां भव्य मेला लगा एवं आयोजित भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं चुल में कई श्रद्धालु नंगे पैरों से धधकते अंगारों पर चले,  मां भक्तों कि मुरादे पूरी करती है इसलिए यहां पर हर साल चुल का आयोजन किया जाता है ?

मध्य प्रदेश जिला आगर मालवा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिरपोई मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शीतला सप्तमी के अवसर पर भव्य मेला लगा और चूल का आयोजन किया गया अति प्राचीन मंदिर मां कालिका माता का मंदिर हैं कई वर्षों पहले प्रांगण में उपस्थित कुविया है जिसमें माता जी उसमें से विराजित हुए हैं! मां के उपासक शीतला सप्तमी के दिन यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और महिलाएं मां की विशेष पूजा अर्चना करती हैं यहां छठ के दिन से यानी बुधवार की रात में विशाल भजन संध्या हुई और सप्तमी पर गुरुवार को यहां भव्य मेला लगा एवं आयोजित भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं चुल में कई श्रद्धालु नंगे पैरों से धधकते अंगारों पर चले, मां भक्तों कि मुरादे पूरी करती है इसलिए यहां पर हर साल चुल का आयोजन किया जाता है ? #समाज

87 Views