अजीब चीज़ है मोहब्ब्त भी यार इसमें लोग क्या क्या करने लगे हैं कभी जो देखते ना थे चेहरा खुद का आज खुद को संवारने लगे है बेखुदी में गैरत बेचकर कर कम्बख़त लोग बग़ैरती काम करने लगे हैं अजीब चीज हैं मोहबब्त भी यार इसमें लोग क्या क्या करने लगे है के सांसे रोक कर ना मरने वाले अब उसकी नजर फेरने से मरने लगे हैं अजीब चीज़ है मोहब्बत भी यार इसमें लोग क्या क्या करने लगे हैं! ©pearlikA #फालतू काम मोहब्ब्त # #SAD Sudha Tripathi MD Verma