हाथ की रेखाएं तुम्हारी रेखाएं क्या कहती हैं ये तुम्हे जो बतलाता है, बिना हाथ हिलाए ही तुम्हारे हाथों से रोटी कमाता है, जो परख कर कुंडलियां बनाता है जोड़ियां, तीसरी बीवी है फिर भी मुँह तक नही खोल पाता है, सुरक्षाकर्मियों के साए में जीता है जिंदगी, राहु केतु और शनि से तुम्हें रोज जो बचाता है, बताता है तुम्हें हर बीमारी के इलाज का मंत्र, खुद अस्पतालों के चक्र जो लगाता है, हाथ में नहीं "जोसन" होती है इरादों में रेखा, तेरा भोलापन ही तुझे हर मोड़ पर लुटवाता है, मेहनत के पसीने से खिंचतीं हैं किस्मत की लकीरें, यह हाथों का चक्कर तो महज धंधा कहलाता है ©Meharban Singh Josan #meharbansinghjosan #Josan #Astrolger #tantrik #Life #nojotohindi #Cheating #Rationalist #Tarakvadi #lightindark